scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेशः तस्करों ने की दो वन अधिकारियों की हत्या

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में अज्ञात हमलावरों ने ड्यूटी पर तैनात दो वन अधिकारियों की बेरहमी के साथ हत्या कर दी. अधिकारियों की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है

Advertisement

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में अज्ञात हमलावरों ने ड्यूटी पर तैनात दो वन अधिकारियों की बेरहमी के साथ हत्या कर दी. दो अधिकारियों की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

बोल्लेपल्ली के पुलिस उपनिरीक्षक पट्टाभीरमय्या ने बताया कि मृतकों की पहचान 45 वर्षीय वन रेंज अधिकारी दादली लजार और 40 वर्षीय वन रक्षक शेखबाजी शाहिद के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि यह घटना बोलापल्ली मंडल के नल्लामाला वन क्षेत्र की है.

पुलिस अधिकारी पट्टाभीरमय्या ने बताया कि शनिवार की सुबह लजार को खबर मिली थी कि कुछ संदिग्ध तस्कर नेहरूनगर ठंडा इलाके में पेड़ काट रहे हैं. सूचना मिलते ही लजार और वन रक्षक शाहिद मौके पर पहुंच गए.

लजार ने छह लोगों के एक समूह को देखा जो कटी हुई पेड़ों की लकड़ी को एक वाहन में लाद रहे थे. उसने मौके की नजाकत को देखते हुए तत्काल स्थानीय वन रेंज कार्यालय से संपर्क किया.

Advertisement

और जब वन विभाग के अधिकारी पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां वन रेंज अधिकारी लजार की नृशंस तरीके से हत्या की जा चुकी थी. जबकि वन रक्षक शाहिद गंभीर रूप से घायल पड़े हुए थे.

पुलिस अधिकारी पट्टाभीरमय्या की अगुवाई वाली पुलिस टीम वन अधिकारी शाहिद को लेकर स्थानीय अस्पताल की ओर भागी लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला.

अपने दो अधिकारियों की मौत से वन विभाग के लोग सकते में हैं. इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement