झारखंड में दो लड़कियों को कार में अगवा कर उनके साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. पीड़ित लड़कियों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम दोनों लड़कियां शॉपिंग के लिए बाजार गई थीं. उसी समय कार सवार युवकों ने उन्हें अगवा कर लिया. उन्हें रांची के बरियातू में एक पहाड़ी पर ले जाया गया, जहां गैंगरेप किया गया. इसके बाद उन्हें रविवार रात को छोड़ दिया.
बताते चलें कि झारखंड में महिलाओं के प्रति अपराध तेजी से बढ़ा है. राज्य में इस साल अगस्त तक अपहरण के 996 और रेप के 1261 मामले दर्ज किए गए, जबकि वर्ष 2014 की समान अवधि में इन अपराधों की संख्या क्रमश: 792 और 905 थी.