scorecardresearch
 

नोटबंदी के बाद चली गई नौकरी तो ग्राफिक डिजाइनर छापने लगा नकली नोट

दिल्ली पुलिस ने नकली नोट बनाने एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो ग्राफिक डिजाइनरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 500 और 2000 के 6 लाख 10 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी ग्राफिक डिजाइनर
पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी ग्राफिक डिजाइनर

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने नकली नोट बनाने एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो ग्राफिक डिजाइनरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 500 और 2000 के 6 लाख 10 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं.

नोटबंदी के बाद एक ग्राफिक डिजाइनर की नौकरी चली गई तो उसने पैसा कमाने के लिए अपराध का रास्ता चुन लिया. दरअसल नजफगढ़ का रहने वाला कृष्ण एक ऑटोमोबाइल कंपनी में बतौर ग्राफिक डिजाइनर कार्यरत था. नोटबंदी के बाद कृष्ण की नौकरी चली गई. पेशे से ग्राफिक डिजाइनर कृष्ण ने पैसा कमाने के लिए अपने हुनर का इस्तेमाल किया. जिसके बाद कृष्ण ने अपने एक साथी के साथ नकली नोट छापना शुरु कर दिया.

कृष्ण और उसके दूसरे ग्राफिक डिजाइनर साथी ने तकरीबन 6 लाख 10 हजार रुपये के 500 और 1000 के नकली नोट छाप लिए थे. नकली नोट बाजार में पहुंच पाते, उससे पहले पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में कृष्ण ने खुलासा किया कि अभी तक वह 25 हजार रुपये के नकली नोट बाजार में चला चुका है. पुलिस ने बताया कि आरोपी कृष्ण कोरल आर्ट, पेज मेकर, फोटो शॉप आदि में बेहतर जानकारी रखता है.

Advertisement

कृष्ण पेशे से कंप्यूटर टीचर भी रह चुका है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कलर प्रिंटर, कागज, कई तरह की इंक समेत नोट बनाने में प्रयोग किया जाने वाला काफी सामान बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement