गुजरात के आणंद जिले में दो गुटों के बीच हुए टकराव में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और बाजार भी बंद हो गए. इस दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर भी है.
मामला आणंद जिले के खम्भात इलाके का है. जहां पीठ बाजार में अचानक दो गुट आमने सामने आ गए. और उनके बीच टकराव शुरू हो गया. दोनों गुटों के लोग एक दूसरे पर पथराव करने लगे. जिससे पूरा माहौल बिगड़ गया. इस दौरान उत्पात मचाने वालों ने बाजार में 6 दुकानों को आग के हवाले कर दिया.
इस संघर्ष के चलते बाजार में अफरा तफरी मच गई. कुछ ही देर में सारा बाजार बंद हो गया. आपस में भिड़ने वालों ने रास्ते से आने जाने वाले वाहनों को भी अपना निशाना बनाया और उनमे आग लगा दी. कुछ घरों में भी आग लगाने की कोशिश की गई.
इस घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया. घटना स्थल पर पहुंचा एक पीएसआई भी घायल हो गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना की खबर मिलते ही अहमदाबाद रेंज के आईजी भी मौके पर पहुंच गए.
फिलहाल खंभात में हालात काबू में है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. अभी तक विवाद की वजह साफ नहीं हो पाई है. इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ किए जाने की खबर भी है.