छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव में सुरक्षा बल ने एक महिला नक्सली समेत दो ईनामी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. दुर्ग क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि राजनांदगांव के बोरतलाव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारत तिब्बत सीमा पुलिस और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल ने दो नक्सलियों मनीषा उर्फ जानी कोवाची 29 और मंगलू सोरी 21 को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि इन नक्सलियों के सिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस को बोरतलाव क्षेत्र में नक्सली गतिवधि की जानकारी मिली थी. इसके बाद क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया था. दल जब घोटिया और उदारीछपार गांव के मध्य जंगल में पहुंचा तब नक्सली वहां से भागने लगे. बाद में पुलिस दल ने घेराबंदी कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
बताते चलें कि दोनों नक्सली पिछले लंबे समय से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर सक्रिय रहे हैं. पुलिस ने दोनों नक्सलियों से पूछताछ की है. इसमें नक्सलियों ने जंगल में डंप होने की जानकारी दी है. पुलिस ने 311 इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर, दो भरमार बंदूक, जिंदा कारतूस, एक वायरलेस सेट, धारदार हथियार और नकद बरामद किया है. नक्सलियों से पूछताछ जारी है.