दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल इलाके से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां स्ट्रीट डॉग को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना को किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने संज्ञान लेकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि एक आरोपी नाबालिग है. पुलिस मरे हुए स्ट्रीट डॉग का पोस्टमार्टम करवाएगी, शव को अस्पताल में रखा गया है.
दरअसल गाजियाबाद के रहने वाले गौरव गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते को डंडे से पीटकर मार डाला गया. इस मामले में 'पीपल फॉर एनिमल' नाम की संस्था ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर जांच की कार्रवाई की गई.
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो लड़के एक गली के कुत्ते को लाठियों से पीट रहे हैं. गंभीर रूप से घायल होने के बाद कुत्ते की मौत हो जाती है. कुत्ता पहले कुछ देर तक आवाज कर रहा था और फिर बाद में शांत हो गया.
पुलिस ने दर्ज की FIR
पुलिस ने कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी की निशानदेही पर एक और आरोपी जलविंदर उर्फ भोला को भी पकड़ लिया गया. आरोपियों को लगता था कि कुत्ता पागल हो गया है, जिसके बाद उन्होंने पीट पीटकर उसे मार डाला.
ओखला थाना पुलिस ने नाबालिग समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिला डीसीपी ने बताया कि "आरोपी की पहचान जयविंदर उर्फ भोला उर्फ लाला (23) के रूप में हुई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है."
यह भी पढ़ें-
हरियाणाः रोहतक के पूर्व पार्षद की गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद
बाइक पर था कपल, 'यमराज की सवारी' बनकर आया ट्रक, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा