scorecardresearch
 

जोधपुर से दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस को सूचना मिली थी कि जोधपुर के भाप पुलिस स्टेशन के रोला गांव निवासी दीने खान उर्फ दीना गमना और सेतुसर हाल निवास इलमदीन ISI के लिए जासूसी कर रहे है. उन्होंने हाल ही में सेना की एक्सरसाइज की कई गोपनीय सामरिक सूचनाएं सीमा पार भिजवाई हैं.

Advertisement
X
ISI के लिए जासूसी कर रहे दो पाक जासूस गिरफ्तार
ISI के लिए जासूसी कर रहे दो पाक जासूस गिरफ्तार

राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रहे दो पाक जासूसों को गिरफ्तार किया है. दोनों भारतीय सेना और बीएसएफ से जुड़ी कई सामरिक महत्वपूर्ण सूचनाएं लीक कर रहे थे. हाल ही में संपन्न हुई सेना की एक्सरसाइज की कई महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी, मूवमेंट आदि के बारे में पाकिस्तान को भेज रहे थे. पूछताछ के लिए दोनों को जयपुर लाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, सीआईडी पुलिस को सूचना मिली थी कि जोधपुर के भाप पुलिस स्टेशन के रोला गांव निवासी दीने खान उर्फ दीना गमना और सेतुसर हाल निवास इलमदीन ISI के लिए जासूसी कर रहे है. उन्होंने हाल ही में सेना की एक्सरसाइज की कई गोपनीय सामरिक सूचनाएं सीमा पार भिजवाई हैं. इसके बाद इनके फोन को सर्विलांस पर लगा दिया गया. पुष्टि होने पर हिरासत में ले लिया गया.

सूत्रों के मुताबिक, घर की तलाशी के दौरान उनके पास सेना से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. उनके पास से एक मोबाइल फोन और सिम भी बरामद हुआ, जिसके जरिए सीमा पार फोन किया जाता था. इस जासूसी कांड का मुखिया दीन मोहम्मद था. इलमदीन उसकी मदद करता था, जो 1979 से 1985 तक सेना में नौकरी करने के बाद रिटायर्ड हो चुका है. उसका चचेरा भाई भी सुबेदार मेजर था.

Advertisement
Advertisement