scorecardresearch
 

दिल्ली: एक गोली से दो अपराधियों की मौत

दिल्ली के तिलक विहार में कई आपराधिक मामलों के दो आरोपियों की शुक्रवार को एक ही गोली से उस समय मौत हो गई जब एक हमलावर ने उनमें से एक पर गोली दाग दी.

Advertisement
X

दिल्ली के तिलक विहार में कई आपराधिक मामलों के दो आरोपियों की शुक्रवार को एक ही गोली से उस समय मौत हो गई जब एक हमलावर ने उनमें से एक पर गोली दाग दी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दीपक और मोंटू के रूप में हुई है. वे दोनों दोस्त थे जो बाद में दुश्मन बन गए. वे दोनों इलाके के छंटे हुए बदमाश थे और एक पखवाड़े पहले ही जेल से बाहर आए थे. यह घटना गुरुवार सवेरे साढ़े दस बजे की है जब दीपक और मोंटू के बीच झगड़ा हो गया.

आर-पार निकली गोली और दूसरी मौत...
यह अंदेशा है कि हमलावर को दीपक ने मोंटू को मारने के लिए बुलाया था. मोंटू का रास्ता रोकने की कोशिश करने के दौरान दीपक की मौत हो गई . मोंटू को गोली लगने से पहले गोली दीपक के शरीर को पार कर निकल गई. दोनों को पुलिस ने नजदीक के दीनदयाल उपाध्याय पहुंचाया जहां मोंटू को पहले से मृत घोषित कर दिया गया जबकि दीपक की शुक्रवार सुबह मौत हो गई.

Advertisement

इस संबंध में तिलक नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को हमलावर साईं के होने का अंदेशा है क्योंकि दीपक के फोन से आखिरी बार उसी को कॉल की गई थी. पुलिस मामले की जांच और सहयोगियों से पूछताछ कर रही है और साईं की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement