उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पैसे को लेकर हुये विवाद में एसएसबी के एक जवान ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई. जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए.
बागपत पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार आरोपी भूपेंद्र एसएसबी में जवान है. उसके पिता नरेश ने सुनील से पांच लाख रपये लिये थे. लेकिन वह सुनील का पैसा नहीं लौटा रहे थे. कई बार उसने पैसे के लिए तकादा भी किया था. हर बार वो उसे टाल देते थे.
मंगलवार को भी पैसे को लेकर सुनीव और उसका बेटा बात करने के लिए पहुंचे थे. वे पैसे की मांग कर रहे थे कि तभी एसएसबी के जवान भूपेंद्र ने अपनी राइफल से गोली चला दी. इस गोलीबारी में 55 वर्षीय सुनील और उनके 23 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.
इस दौरान वहां मौजूद पांच अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
वारदात के बाद से ही आरोपी पिता-पुत्र दोनों फरार है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.