दिल्ली में क्राइम कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली के नरेला में दो दिनों के भीतर चार लोगों को गोली मारने की घटना सामने आई है.
सोमवार सुबह नरेला में तीन व्यापारियों को गोली मारकर लूटेरों ने लूट के वारदात को अंजाम दिया.
इसमें दो व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यापारी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. इस घटना को हुए अभी 12 घंटे भी नहीं बीते थे कि नरेला में दूसरी घटना हो गई, जिसमें 28 साल के अजय गुलिया पर उनके घर के बाहर ही बदमाशों ने गालियां चला दीं.
अजय किसी काम के लिए रात साढ़े आठ बजे स्कूटी से निकला था कि घर के आगे ही घात लगाकर बैठे हमलावरों ने अजय पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग कई राउंड चली.
अजय गुलिया को घायल हालत में तुरन्त सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए शालीमार बाग max हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया.
हालांकि अजय गुलिया का भी क्रिमिनल बैकग्राउंड है. स्नैचिंग केस में वह जेल भी जा चुका है. दस दिन पहले ही वह पेरोल पर जेल से बाहर आया है.
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही पास के गांव के रहने वाले राजेश सनौठ से अजय की कहा सुनी हुई थी. यह आशंका जताई जा रही है कि राजेश सनौठ ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है.
फिलहाल पुलिस राजेश सनौठ की तलाश में जुटी है, पर नरेला में एक दिन में चार लोगों को गोली मारने की घटना से पूरा इलाका दहशत में है.