scorecardresearch
 

ओडिशा: मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

ओडिशा के सुंदरगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए है. पुलिस महानिदेशक के.बी. सिंह ने बताया कि दो नक्सलियों में से एक की शिनाख्त संग्राम के रूप में हुई है. वह एक पलटन का कमांडर था.

Advertisement
X
मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए
मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

ओडिशा के सुंदरगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए है. पुलिस महानिदेशक के.बी. सिंह ने बताया कि दो नक्सलियों में से एक की शिनाख्त संग्राम के रूप में हुई है. वह एक पलटन का कमांडर था.

उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल ने बीते कुछ दिनों से चांदीपोश जंगल में तलाशी अभियान छेड़ा हुआ था. इसके दौरान दोनों नक्सली मारे गए हैं.

सुरक्षा बलों
ने इन नक्सलियों के पास से चार रायफल, ग्रेनेड, बंदूक की गोलियां और जिलेटिन की छड़ें भी बरामद की हैं. बताते चलें कि सुरक्षा बलों के द्वारा किए जा रहे तलाशी अभियान की वजह से कई नक्सली हत्थे चढ़े हैं.

Advertisement
Advertisement