दिल्ली में मौजूद एशिया की सबसे बड़ी सब्जी और फल मंडी आजादपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां सेब की पेटी चोरी करने के आरोप में दो युवकों को 20 लोगों ने इतना मारा कि एक की मौत हो गई, दूसरा अस्पताल में भर्ती है.
जानकारी के मुताबिक, आजादपुर मंडी में तैनात सुरक्षा गार्डों ने तड़के संजय और मुकेश नाम के दो लड़कों को उस वक्त पकड़ लिया, जब वे मंडी में काम से लौट रहे थे. पहले उनसे पूछताछ की गई. विवाद बढ़ने पर डंडों और रॉड से इस कदर पीटा कि एक की जान चली गई. दूसरा जिंदगी की जंग लड़ रहा है.
गार्डों की इस दरिंदगी के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. पुलिस के आने पर वहां काम करने वाले मजदूरों के परिजनों ने पथराव शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. कई गार्ड हिरासत में लिए गए हैं.