बिहार के मधेपुरा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शवों की शिनाख्त कर ली गई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
दिनदहाड़े हत्या की यह वारदात मधेपुरा के सदर थाना क्षेत्र स्थित तुलसीबाड़ी इलाके की है. मृतकों की पहचान विशुनपुर गांव निवासी राजीव कुमार और मलान गांव निवासी संजीत कुमार के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार, वारदात को शनिवार सुबह अंजाम दिया गया.
सदर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर मृतक किस काम से आए थे और हमलावर कौन थे, इसकी पड़ताल की जा रही है. मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.