scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर: पंपोर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी

सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर दो आतंकियों को मार गिराया गया. सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली थी कि एक वाहन में सवार होकर दो आतंकी श्रीनगर की तरफ बढ़ रहे हैं.

Advertisement
X
जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर दो आतंकियों को मार गिराया गया
जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर दो आतंकियों को मार गिराया गया

Advertisement

सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर दो आतंकियों को मार गिराया गया. सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली थी कि एक वाहन में सवार होकर दो आतंकी श्रीनगर की तरफ बढ़ रहे हैं.

आरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनकी तलाश में संयुक्त ऑपरेशन चलाया. जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर आतंकी सुरक्षा बलों पर फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों आतंकियों को मार गिराया गया.

पिछले सप्ताह 4 दिसंबर को भी कुपवाड़ा जिले के हंदवारा आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आंतकी मारे गए थे. इसमें एक जवान शहीद हो गया था. यह मुठभेड़ उस समय हुआ जब 21 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान नियमित पेट्रोलिंग पर थे.

आतंकियों द्वारा फायरिंग किए जाने पर सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया और दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया. सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement