दिल्ली एनसीआर में दो बच्चियों के साथ ज़्यादती की ऐसी वारदातें सामने आई हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल है. फरीदाबाद में जहां 15 महीने की एक बच्ची के साथ उसके पड़ोसी छह बच्चों के बाप ने ज्यादती की, वहीं दिल्ली के कल्याणपुरी में पांच साल की बच्ची को पड़ोस के अंकल ने अपना शिकार बनाया. दोनों ही मामलों में पुलिस केस दर्ज करके जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद में रहने वाली 15 महीने की एक बच्ची अपने ही घर में खेल रही थी. उसकी मां किचन में थी. अचानक मां ने बच्ची के जोर से रोने की आवाज सुनी और दौड़ी आई. लेकिन कमरे में आते ही उसने जो कुछ देखा, उस पर यकीन करना मुश्किल था. पड़ोस का रहनेवाले धर्मेंद्र उनकी छोटी बच्ची के साथ ज़्यादती कर रहा था.
मां के शोर मचाने पर धर्मेंद्र वहां से भाग निकला, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने के बाद उसकी अलग ही दलील है. उसका कहना है कि उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. वह बच्ची के साथ खेल रहा था. धर्मेंद्र खुद छह बच्चों का बाप है. उसकी एक बेटी की पांच मई को शादी होनी है.
उधर, पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी की कहानी भी कम बेचैन करनेवाली नहीं है. यहां ब्लॉक नंबर 12 में रहने वाली 5 साल की एक बच्ची के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले राकेश नाम के एक नौजवान तब जबरदस्ती की, जब वो अपनी नानी के साथ सो रही थी. उसने बच्ची के साथ रेप किया. पकड़े जाने के डर से गला घोंट कर जान लेने की कोशिश की.
बच्ची को बुरी तरह जख्मी हालत में एम्स में भर्ती करवाया गया है. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी नौजवान को दबोच लिया है. लेकिन इन दोनों ही वारदतों ने साबित कर दिया है कि दिल्ली एसीआर में मासूम और उनका बचपना किस कदर खतरे में हैं. खतरा भी ज्यादातर वैसे लोगों से हैं जो बच्चों के करीब हैं.