scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस को चकमा देकर फरार हुए दो बदमाश, तलाश जारी

राजधानी दिल्ली में दो बदमाशों के पुलिस को चकमा देकर फरार होने का मामला सामने आया है. पहला बदमाश हाथ में लगी हथकड़ी खोल ऑटो से कूदकर फरार हो गया. वहीं दूसरा बदमाश थाने की दीवार फांदकर भागने में कामयाब रहा.

Advertisement
X
पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है
पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है

Advertisement

राजधानी दिल्ली में दो बदमाशों के पुलिस को चकमा देकर फरार होने का मामला सामने आया है. पहला बदमाश हाथ में लगी हथकड़ी खोल ऑटो से कूदकर फरार हो गया. वहीं दूसरा बदमाश थाने की दीवार फांदकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस की टीम दोनों बदमाशों की तलाश कर रही हैं.

पहली घटना बाड़ा हिंदूराव थाना इलाके की है. प्रसाद नगर थाना पुलिस ने गुरुवार तड़के एक बुटीक में चोरी करते हुए शेख रजव नामक एक बदमाश को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जबकि तीन बदमाश वहां से भाग निकले थे. हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद बदमाश को पेशी के लिए ऑटो से तीस हजारी अदालत ले जा रहा था.

आजाद मार्केट के पास जाम होने की वजह से ऑटो की रफ्तार काफी कम थी. इसी दौरान बदमाश ने अपने हाथ से हथकड़ी निकाल ली और महावीर प्रसाद को धक्का देकर ऑटो से कूद फरार हो गया. महावीर ने शोर मचाया लेकिन बदमाश गली में घुसने में कामयाब रहा और महावीर की नजरों से ओझल हो गया.

Advertisement

वहीं दूसरी घटना फर्श बाजार इलाके की है. पुलिस ने विशाल नाम के एक बदमाश को पकड़ा था. फर्श बाजार थाने में लॉकअप नहीं होने के कारण उसे आनंद विहार थाने के लॉकअप में रखा गया था. एएसआई रामबीर विशाल को ड्यूटी ऑफिसर के कमरे में लाया और उसकी पेशी के कागजात बनाने लगा.

इसी दौरान विशाल धीरे-धीरे ड्यूटी ऑफिसर के कमरे से बाहर जाने लगा. रामबीर ने उसका पीछा किया लेकिन विशाल थाने की दीवार फांदकर गंदे नाले की तरफ से भाग गया. दोनों ही फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीम दबिश दे रही हैं.

Advertisement
Advertisement