बिहार के जमुई में एक भाई को अपनी बहन की आबरू बचाना महंगा पड़ गया. बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो मनचलों ने मासूम का गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की लेकिन पड़ोसियों की मदद से उसकी जान बच गई. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
घटना जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित रवैय गांव की है. दरअसल गांव के रहने वाले दो युवक प्रिंस और प्रीतम पीड़ित बच्चे की बहन के साथ अक्सर छेड़छाड़ किया करते थे. पीड़ित बच्चे को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने परिजनों की मदद से सिकंदरा थाने में बहन के साथ छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का उदासीन रवैया परिजनों की शिकायत पर हावी रहा.
पीड़ित बच्चे की मां मालती देवी ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. इसके ठीक उलट आरोपी युवक पीड़ित बच्चे को देख लेने की धमकी देने लगे. वारदात वाले दिन आरोपियों ने किसी बहाने से पीड़ित बच्चे को गांव के एक इलाके में बुलाया और फिर उसके मुंह पर कपड़ा बांधकर उसका गला रेत दिया.
लोगों की वजह से बच गई जान
पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए. लोगों को आता देख आरोपी युवक वहां से भाग निकले. बच्चे को गंभीर हालत में जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पिता की भी कर दी गई थी हत्या
पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. गौरतलब है कि वक्त रहते अगर पुलिस आरोपी युवकों पर कार्रवाई करती तो आज पीड़ित मासूम की यह हालत नहीं होती. बता दें कि कुछ साल पहले पीड़ित बच्चे के पिता की अपराधियों ने सरेआम हत्या कर दी थी. इस मामले में भी पुलिस अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.