दिल्ली के स्वरुप नगर और राजस्थान के भरतपुर से गायब दो लड़कियों को बरामद करते हुए पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. दोनों लड़कियां नवंबर, 2014 से गायब थीं. उनके बीत समलैंगिक रिश्ता है. दोनों एक साथ राजस्थान के जयपुर में रहती थीं और एक-दूसरे से शादी करने का फैसला कर चुकी हैं. उन्होंने परिजनों के साथ रहने से मना कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के स्वरुप नगर में रहने वाले एक पिता ने 6 नवंबर 2014 को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि डीयू में पढ़ने वाली उनकी बेटी सुबह कॉलेज के लिए निकली, लेकिन उसके बाद से गायब है. उन्होंने भरतपुर में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार की बेटी पर उसे किडनैप कराने का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी.
इस बीच दिल्ली पुलिस को पता चला कि जिस लड़की पर किडनैपिंग का आरोप लगा है वह भी अपने घर से गायब है. इसके बाद पुलिस दोनों लड़कियों की कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू कि तो पता चला कि वे जयपुर में हैं. इस साल 8 फरवरी को दिल्ली पुलिस की टीम ने जयपुर में चिन्हित ठिकाने पर छापा मारकर दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों लड़कियों के बीच समलैंगिक रिश्ता है. दोनों एक-दूसरे से शादी करके साथ रहना चाहती हैं. उन्होंने अपने परिजनों के साथ रहने से मना कर दिया है. लेकिन डॉक्टर और एक्सपर्ट के जरिए दोनों की काउंसलिंग कराई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक लड़की जयपुर में टेली कॉलर और दूसरी अकाउंटेंट का काम करती थी.