scorecardresearch
 

अभिनेत्री अपहरण कांड: सुपरस्टार दिलीप के करीबी दो विधायकों से पूछताछ

मलयालम अभिनेत्री के अपरहण और यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने दो विधायकों से पूछताछ की है. दोनों ही विधायक सुपरस्टार दिलीप के करीबी माने जाते हैं. दोनों से दिलीप और मुख्य आरोपी सुनी पल्सर के बारे में पूछताछ की गई है. मुख्य आरोपी इनमें से एक माकपा पार्टी विधयाक का पूर्व ड्राइवर भी रह चुका है.

Advertisement
X
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दिलीप
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दिलीप

Advertisement

मलयालम अभिनेत्री के अपरहण और यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने दो विधायकों से पूछताछ की है. दोनों ही विधायक सुपरस्टार दिलीप के करीबी माने जाते हैं. दोनों से दिलीप और मुख्य आरोपी सुनी पल्सर के बारे में पूछताछ की गई है. मुख्य आरोपी इनमें से एक माकपा पार्टी विधयाक का पूर्व ड्राइवर भी रह चुका है.

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में गिरफ्तार हुए सुपरस्टार दिलीप का दोनों विधायकों से करीबी संबंध हैं. एक विधायक कांग्रेस के अनवर सादात और दूसरे माकपा समर्थित मुकेश हैं. पुलिस ने दोनों से अभिनेता दिलीप के बारे में काफी सवाल किए. उनके विदेश यात्राओं और फोन कॉल्स को लेकर भी सवाल पूछ गए हैं.

पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनी पल्सर के बारे में भी दोनों से कई सवाल किए गए. नेता अनवर सादत ने इस बारे में बताया कि वह पल्सर को नहीं जानते है. वहीं दूसरे विधायक मुकेश ने बताया कि पल्सर उनका पूर्व ड्राईवर रह चुका है. लेकिन मुकेश ने उसे काफी समय पहले किसी वजह से नौकरी से निकाल दिया था.

Advertisement

बताते चलें कि बीते 17 फरवरी को साउथ फिल्मों की एक अभिनेत्री का त्रिशूर से कोच्चि जाते हुए बीच में अपहरण कर लिया गया था. अपहरण किए जाने के करीब दो घंटे बाद उसके साथ मारपीट कर उसे निर्देशक-अभिनेता लाल के घर के बाहर फेंक दिया गया. इस मामले में साउथ सुपरस्टार दिलीप को गिरफ्तार किया गया था.

इस मामले के मुख्य आरोपी सुनी पल्सर की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. इस घटना ने राज्य के लोगों को सकते में डाल दिया था. अभिनेता की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने जगह-जगह प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका. अभिनेता ने अदालत में जमानत याचिका भी डाली थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था.

 

Advertisement
Advertisement