महाराष्ट्र के अहमदनगर में शनिवार को NCP के दो कार्यकर्ताओं की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. शनिवार की शाम करीब 6.45 बजे तीन बाइक सवार हमलावरों ने NCP की की युवा इकाई के जिला महासचिव 29 वर्षीय योगेश रालेभट और एक अन्य पार्टी कार्यकर्ता राकेश रालेभट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, दोनों NCP नेता जामनेर में स्थित अपनी दुकान के बाहर बैठे हुए थे तभी हमलावर वहां पहुंचे और देसी पिस्तौल से फायर झोंक दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों नेताओं को कुल आठ गोलियां मारी गईं.
घायल अवस्था में दोनों नेताओं को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाजे के दौरान उनकी मौत हो गई. बता दें कि अहमदनगर में एक महीने के भीतर राजनीतिक हिंसा की यह दूसरी घटना है.
NCP workers Yogesh Ralebhat and Rakesh Ralebhat shot dead by bike-borne assailants in Ahmednagar.Police begin investigation #Maharashtra pic.twitter.com/VG2rY1sncb
— ANI (@ANI) April 29, 2018
इसी महीने की शुरुआत में अहमदनगर में शिवसेना के दो नेताओं की भी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 7 अप्रैल की शाम केडगांव के जिला उपाध्यक्ष संजय केटकर और शिवसेना के ही एक अन्य नेता वसंत थुबे की कुछ लोगों ने बिल्कुल नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों नेताओं को गोली मारने के बाद हमलावरों ने धारदार हथियार से भी वार किए थे. हमले में दोनों नेताओं की मौके पर ही मौत हो गई थी.