यूपी के नोएडा में एक सात साल के मासूम का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने फिरौती मांगने के लिए बच्चे का अपहरण किया था, लेकिन पकड़े जाने के डर से उन्होंने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों आरोपी बच्चे के पड़ोस में ही रहते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला नोएडा के ममूरा गांव का है. मृतक मासूम का नाम कार्तिक था. पुलिस के मुताबिक, बीते 19 अक्टूबर को कार्तिक घर के बाहर से खेलते वक्त लापता हो गया था. कार्तिक की तलाश में उसके परिजनों ने दिन-रात एक कर दिया. आखिरकार थक-हारकर परिजनों ने कार्तिक की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया.
पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उन्हें पड़ोस में रहने वाले सीटू और प्रकाश नामक युवकों से पूछताछ में कुछ शक हुआ. सख्ती से पूछताछ में दोनों ने पुलिस के सामने जो खुलासा किया उसे सुनकर सभी के होश उड़ गए. दोनों ने पुलिस को बताया कि 5 लाख रुपये की फिरौती के लिए उन्होंने कार्तिक का अपहरण किया था.
अपहरण के बाद दोनों कार्तिक को नोएडा के सलारपुर गांव ले गए. इस बीच कार्तिक ने दोनों को पहचान लिया था. कार्तिक दोनों की शिकायत अपने दादा से करने की बात कहने लगा. जिसके बाद पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने कार्तिक की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी.
कार्तिक की हत्या करने के बाद उन्होंने मासूम के शव को कालिंदी कुंज के पास एक नाले में फेंक दिया. आरोपियों की निशानदेही पर कार्तिक को नाले में तलाशने के लिए अभियान चलाया गया, मगर कार्तिक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं मासूम की मौत से गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.
परिजनों की माने तो शिकायत दर्ज करवाए जाने के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रही. परिजनों ने कहा कि अगर सही वक्त पर पुलिस हरकत में आ जाती तो आज कार्तिक जिंदा होता. फिलहाल गोताखोरों की एक टीम शव की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.
बताते चलें कि कार्तिक के दादा हाल ही में एक नया फोन लेकर आए थे. दादा का नया फोन देख कार्तिक काफी खुश हुआ था. कार्तिक ने दादा के नए फोन से खूब सेल्फी भी ली थी. मगर किसी को इस बात का क्या इल्म था कि कार्तिक की सेल्फी तो फोन में कैद हो गईं, लेकिन कार्तिक हमेशा के लिए अपने परिजनों से दूर हो जाएगा.