कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लॉस एंजिलिस परिसर में हुई गोलीबारी के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस की प्रवक्ता जेनी हाउसर ने बताया कि अभी दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
इस हमले के बाद कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लॉस एंजिलिस परिसर को बंद कर दिया गया है और पुलिस गोलीबारी करने वाले की तलाश कर रही है. पुलिस के प्रवक्ता टोनी आईएम ने बताया कि यहां दो लोग मारे गए हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी सशस्त्र बंदूकधारी की परिसर में तलाश कर रहे हैं. आईएम के अनुसार, बताया जाता है कि गोलीबारी बोएल्टर हाल में सुबह करीब दस बजे हुई थी.
बोलस्टर हाल इंजीनियरिंग स्कूल का हिस्सा है. पुलिस की दर्जनों कारें और टीमों को परिसर में भेजा गया और सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे स्थानों पर भेजा गया.