उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रेलवे स्टेशन पर दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने एक लाश स्टेशन के बाथरूम से बरामद की जबकि दूसरी लाश रेलवे लाइन पर मिली. राजकीय रेलवे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मुजफ्फरनगर जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि स्टेशन के बाथरूम में एक लाश पड़ी है. सूचना पाते ही पुलिस रेलवे स्टेशन के बाथरूम में पहुंची और वहां से एक लाश बरामद की. जिसकी पहचान 45 वर्षीय राजीव महेन्द्र के रूप में की गई.
इस घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस को एक शव रेलवे लाइन पर पड़े होने की खबर मिली. पुलिस ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति का शव उन्हें स्टेशन के नजदीक ही रेलवे पटरी पर पड़ा मिला. पुलिस को शक है कि उसने ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी की है.
पुलिस ने दोनों शव पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. दूसरे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
शामली में भी मिले दो शव
मुजफ्फरनगर के पडोसी जनपद शामली में भी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो शव बरामद किए हैं. दोनों शव पुरुषों के हैं. पुलिस को शक है कि दोनों की हत्या की गई है. शामली पुलिस इस संबंध में छानबीन कर रही है.
शामली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति का शव जनपद के लालू खेड़ी गांव से सूचना मिलने पर बरामद किया गया. जबकि दूसरे अन्य व्यक्ति का शव कांधला थाना के अन्तर्गत अत्ता गांव में मिला. पुलिस ने पंचानामे की कार्रवाई के बाद दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. दोनों मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं.