उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अलग अलग मामलों में दो व्यक्तियों को गोली मारे जाने की घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
एटा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले मामले में अलीगंज के रहने वाले सुनील कुमार नामक एक व्यक्ति की बेटी का उसके ससुराल वालों से दहेज को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते बेटी के ससुराल वालों ने बीती रात हुए विवाद में सुनील को गोली मार दी. जिसकी वजह से वह घायल हो गया.
पुलिस ने इस संबंध में हत्या के प्रयास और दहेज की मांग किए जाने संबंधित कानून के तहत लड़की के ससुराल वालों पर मामला दर्ज किया है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
दूसरी घटना एटा जिले के अंगदपुर गांव की है. जहां हाल ही में सम्पन्न हुए ग्राम प्रधान चुनावों को लेकर धारा सिंह और अजगर सिंह के बीच राजनीतिक रंजिश चल रही थी. बुधवार को दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
इसी बात पर धारा सिंह ने अपने तीन साथियों की मदद से अजगर सिंह को गोली मार दी. गोली लगने से अजगर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एटा पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 370 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.