तेलंगाना की वारंगल सेंट्रल जेल से दो कैदियों के फरार होने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस की कई टीम दोनों कैदियों की तलाश में जुटी हुई हैं.
बीते दिनों भोपाल की सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकियों के भागने और उनके एनकाउंटर का मामला सुर्खियों में बना हुआ था. एक बार फिर तेलंगाना की वारंगल सेंट्रल जेल से दो कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है. दोनों कैदी चादरों को जोड़कर उनके सहारे दीवार पार करने में कामयाब रहे.
Telangana: The two prisoners escaped from the Central Prison in Warangal using the bed sheets provided to them as a rope to escape.
— ANI (@ANI_news) November 12, 2016
फरार हुए दोनों कैदियों के नाम राजेश यादव (27 वर्ष) और सैनिक सिंह (27 वर्ष) है. राजेश बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है और सैनिक सिंह यूपी के मेरठ का निवासी है. राजेश हत्या के मामले में सजा काट रहा था, जबकि दूसरा कैदी सैनिक सिंह कोर्ट मार्शल के सिलसिले में जेल में बंद था.
गौरतलब है कि भोपाल सेंट्रल जेल से फरार हुए सिमी आतंकी भी बेडशीट की रस्सी बनाकर जेल से फरार हुए थे. कैदियों के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. आस-पास के इलाकों में छानबीन की जा रही है.