scorecardresearch
 

तिहाड़ जेल में गैंगवार, दो कैदियों की मौत

दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार हुआ है. इसमें दो कैदियों मौत हो गई, वहीं 10 घायल हुए हैं. इस गैंगवार में जान गंवाने वाले एक कैदी का नाम अनिल है, जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. घायलों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार हुआ है.
दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार हुआ है.

दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार हुआ है. इसमें दो कैदियों की मौत हो गई, वहीं 10 घायल हुए हैं. इस गैंगवार में जान गंवाने वाले एक कैदी का नाम अनिल है, जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. घायलों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह तिहाड़ के हाई सिक्योरिटी वार्ड में ईश्वर उर्फ राजू, विजय और शादाब को इलाज के लिए डिस्पेंसरी लाया गया था. उन्हें करीब दो बजे वापस हाई सिक्योरिटी वार्ड में ले जाया जा रहा था.

पुलिस के मुताबिक, उसी दौरान अनिल, बंटी और संदीप ने आरओ प्लांट के पास अंडर ट्रायल कैदी ईश्वर सिंह पर हमला कर दिया. ईश्वर जान बचाकर वार्ड नंबर चार की तरफ भागा, लेकिन तीनों कैदियों ने फिर उसका पीछा किया. इस दौरान हुई झड़प में दो कैदियों की मौत हो गई. 

Advertisement
Advertisement