राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा थाना 20 क्षेत्र के सेक्टर 14 ए के शनिमंदिर के आस-पास का इलाका उस समय गोलियों की आवाज से गूंज उठा, जब पुलिस का सामना कार सवार तीन बदमाशों से हो गया. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो ये पुलिस पर फ़ायरिंग करते हुए भागने लगे.
क्रॉस फायरिंग में फुरखान और सलमान के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. वही एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस जांच में सामने आया है कि ये लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन पर जिले के कई थानों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. इनके पास से पुलिस ने एक होंडा सिटी, एक पिस्टल सहित दो तमंचे बरामद किए है.
पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो ये बदमाश गन पॉइंट के जरिये लोगों से लूट व छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया करते, जिससे इनके ऊपर दर्जनों भर मुकद्दमे दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इलाज किया जा रहा है.