scorecardresearch
 

पत्रकार हत्याकांड: दो पेशेवर शूटर गिरफ्तार

यूपी के सुल्तानपुर में हुए पत्रकार हत्याकांड में एसटीएफ ने दो पेशेवर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों हत्यारे इनामी बदमाश हैं.

Advertisement
X
पकड़े गए दोनों आरोपी इनामी बदमाश हैं
पकड़े गए दोनों आरोपी इनामी बदमाश हैं

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सुलतानपुर जिले में एक पत्रकार की हत्या के मामले में दो पेशेवर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि गत 13 फरवरी को सुलतानपुर के गुसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित कटका बाजार के पास एक हिन्दी दैनिक के जिला संवाददाता करण मिश्र की अम्बेडकरनगर जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब से पुलिस और एसटीएफ हत्यारों की तलाश कर रही थी.

उसी हत्या के मामले में एसटीएफ ने अमन सिंह और केसरी उपाध्याय नामक पेशेवर हत्यारों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को पकड़े गए दोनों बदमाशों का लम्बा आपराधिक इतिहास है.

एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक पिस्तौल, छह कारतूस, चार मोबाइल फोन, 10 सिमकार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. खास बात ये है कि इन दोनों बदमाशों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि सुल्तानपुर के पत्रकार की हत्या अवैध खनन में हस्तक्षेप और धन के लेन-देन के विवाद को लेकर कराई गई थी. इस हत्याकाण्ड के सिलसिले में पांच अन्य अभियुक्तों को बीती 18 फरवरी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Live TV

Advertisement
Advertisement