scorecardresearch
 

चंडीगढ़: PG में दो बहनों की लाशें मिलने से सनसनी! गला रेतकर हुई हत्या

पंजाब में दो बहनों की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. गुरुवार को चंडीगढ़ में स्थित एक पीजी से दो बहनों के शव बरामद किए गए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

पंजाब में दो बहनों की हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. गुरुवार को चंडीगढ़ में स्थित एक पीजी से दो बहनों के शव बरामद किए गए. दोनों बहनें अबोहर इलाके की रहने वाली थीं. पुलिस के मुताबिक दोनों की गला रेतकर हत्या की गई है.

22 साल की राजवंत कौर और 23 साल की मनप्रीत कौर, चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में स्थित एक पीजी में पिछले कुछ समय से रह रही थीं. दोनों जिरकपुर इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थीं. गुरुवार को जब दोनों बहनों में से किसी ने भी अपना फोन नहीं उठाया तो घरवालों ने चंडीगढ़ में अपनी जान-पहचान वालों से लड़कियों के बारे में पता करने को कहा. पता करने पर लड़कियों का कमरा बाहर से बंद मिला. जब कमरे का लॉक तोड़ा गया तो वहां से दोनों लड़कियों के शव मिले.

Advertisement

वारदात की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ एसएसपी नीलाम्बरी जगदले, अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, लड़कियों की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई होगी. फॉरेंसिक टीम ने भी मौका पर पहुंचकर सैंपल्स इकट्ठे किए. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement