हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली से लगी राज्य की सीमा पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 42 किलो गांजा बरामद किया गया.
फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को खबर मिली थी कि लाखों रुपये का गांजा बदरपुर बॉर्डर के रास्ते फरीदाबाद लाया जा रहा है. सूचना के आधार टीम ने बॉर्डर पर जाल फैलाया. और मंगलवार को दो लोगों को 42 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए तस्करों की पहचान संतोष और मनोज के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी बिहार से गांजा लाकर फरीदाबाद की अवैध कालोनियों में बेचने का काम करते हैं. उनके साथ कई लोगों के शामिल होने की आशंका है.
पुलिस पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि बरामद किए गए गांजा की कीमत बाजार में लाखों रुपये में हैं.