scorecardresearch
 

सेल्फी लेते वक्त फिसला छात्र का पैर, बचाने गए दोस्त की भी मौत

कुछ छात्र अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए घर से निकले. रास्ते में एक खदान के पास दो छात्र अपने फोन से सेल्फी लेने लगे. अचानक एक छात्र का पैर फिसला और वह तालाब में गिर गया और डूबने लगा. मदद के लिए बचाने गया दूसरा छात्र भी तालाब में डूब गया. दोनों छात्रों की डूबने से मौत हो गई.

Advertisement
X
सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा
सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा

Advertisement

कुछ छात्र अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए घर से निकले. रास्ते में एक खदान के पास दो छात्र अपने फोन से सेल्फी लेने लगे. अचानक एक छात्र का पैर फिसला और वह तालाब में गिर गया और डूबने लगा. मदद के लिए बचाने गया दूसरा छात्र भी तालाब में डूब गया. दोनों छात्रों की डूबने से मौत हो गई.

दिल दहला देने वाली यह घटना छत्तीसगढ़ के भिलाई की है. मृतक छात्रों का नाम हर्ष और राहुल था. दोनों 8वीं कक्षा के छात्र थे और 15 मार्च को ही उनकी परीक्षाएं खत्म हुईं थीं. पुलिस के मुताबिक, हर्ष और राहुल के साथ उनके करीब 6 दोस्त बर्थडे मनाने के लिए मनगटा स्टोन माइंस पहुंचे थे.

हर्ष और राहुल खदान में बने तालाब के किनारे सेल्फी लेने लगे. इसी दौरान हर्ष का पैर फिसला और वह तालाब में जा गिरा. हर्ष को डूबता देख राहुल ने तालाब में छलांग लगा दी. हर्ष और राहुल दोनों को ही तैरना नहीं आता था. देखते ही देखते दोनों छात्र तालाब में डूबने लगे. बाकी साथियों ने उनकी मदद की काफी कोशिशें की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके.

Advertisement

करीब आधे घंटे बाद गांव के दो युवक वहां पहुंचे और हर्ष और राहुल को बाहर निकाला. तब तक बहुत देर हो चुकी थी, दोनों ने दम तोड़ दिया था. पुलिस ने छात्रों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके शव परिजनों को सौंप दिए. फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.

Advertisement
Advertisement