बिहार के गया में बुधवार की दोपहर स्थानीय पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक साइबर कैफे से पकड़कर पूछताछ की, तो पता चला कि उनमें से एक आतंकवादी तौफीक पठान है, जो अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का आरोपी है. 2008 में ब्लास्ट के बाद तौफीक भाग कर गया आया था. पहचान और हुलिया बदलकर मुस्लिम बहुल इलाके में रहता था.
जानकारी के मुताबिक, तौफीक पठान गणित का शिक्षक बनकर गया में रह रहा था. बुधवार को उसे एक साइबर कैफे से गिरफ्तार किया गया था. वह पिछले कई दिनों से उस साइबर कैफे से मेल कर रहा था. कैफे संचालक को उस पर शक हुआ, तो उसने पहचान पत्र मांगा, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया. इस पर संचालक ने पुलिस को सूचना दे दी.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसके तार अहमदाबाद ब्लास्ट से जुड़े हैं. इस मामले में एक स्थानीय युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. देर रात डोभी के करमैनी में उसके घर छापा मारा गया. उसका नाम सन्नी खां उर्फ शहंशाह बताया जाता हैं. इसका संबंध आतंकी संगठन सिमी से बताया जा रहा है.