दिल्ली में इन दिनों बदमाशों के हौसले पूरी तरह बुलंद है. दिनदहाड़े किसी भी वारदात को अंजाम देना जैसे इनके लिए आम बात हो. राजधानी में दिनदहाड़े घर में घुसकर की गई एक ठगी का एक मामला सामने आया है. दो बदमाशों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग दंपति को ठगी का शिकार बनाया और फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.
घटना दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके की है. पीड़ित परिवार के मुताबिक, शुक्रवार के दिन बुजुर्ग दंपति और उनकी नौकरानी घर पर ही थे. तकरीबन 12 बजे उनके घर दो युवक आए और उन्होंने दंपति को बताया कि वह पीतल का सामान साफ करते हैं. दंपति ने पूजा वाले कुछ बर्तन दोनों युवकों को साफ करने के लिए दिए.
पूजा के बर्तन चमकाने के बाद दोनों बदमाशों ने दंपति से सोने का सामान चमकाने की भी बात कही. बदमाशों के झांसे में आकर दंपति ने उन्हें सोने की चूड़ी चमकाने के लिए दे दी. बदमाशों ने एक बर्तन में हल्दी, सिंदूर और कुछ केमिकल डालकर चूड़ी उसमें डाल दी. बदमाश तब तक अपने हाथ की सफाई दिखा चुके थे.
बदमाशों ने जाते हुए दंपति से दस मिनट बाद चूड़ी निकालने की बात कही. दस मिनट बीत जाने के बाद जैसे ही पति ने पानी में हाथ डाला तो उसमें कुछ नहीं था. बुजुर्ग दंपति को फौरन अपने साथ हुई ठगी का एहसास हो चुका था. उन्होंने आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.
भागते वक्त बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन पीड़ित परिवार पुलिस के रवैये से खासा नाराज दिखा. परिजनों के मुताबिक, पुलिस वालों ने कार्रवाई की बात तो कही लेकिन साथ ही उनसे किसी तरह की उम्मीद नहीं रखने को भी कहा.
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके के लोग काफी सहमे हुए हैं. बता दें कि कुछ महीने पहले इसी इलाके में दिनदहाड़े वर्दी पहने कुछ बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला से उनकी सोने की चूड़ी उतरवा ली थी. उस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. ऐसे में अब एक और ठगी की वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है.