दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर की जानकारी मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो वांटेड हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
सोमवार को मोदीनगर पुलिस को खबर मिली कि दो वांटेड हिस्ट्रीशीटर बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में आ रहे हैं. पुलिस फौरन हरकत में आई और दोनों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. मुखबिर की खबर पुख्ता निकली.
दोपहर को जब संदिग्ध बदमाश पुलिस को नजर आए तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. काफी देर तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही.
इसके बाद पुलिस ने सूझबूझ से दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाशों के नाम अरुण और सोनू हैं. दोनों ही वांटेड हिस्ट्रीशीटर हैं. इन पर हत्या, लूट और डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से काफी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इनके नेटवर्क को खंगाल रही है.