scorecardresearch
 

मेरठ: दोहरे हत्याकांड के गवाह को गोलियों से भूना

यूपी के मेरठ में दोहरे हत्याकांड के चश्मीद गवाह की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई. गुरुवार रात हुई हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
चश्मीद गवाह की गोलियों से भून कर हत्या
चश्मीद गवाह की गोलियों से भून कर हत्या

यूपी के मेरठ में दोहरे हत्याकांड के चश्मीद गवाह की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई. गुरुवार रात हुई हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के परातपुर थाना क्षेत्र के घाट गांव के निवासी सचिन गुर्जर पुत्र कंवर सिंह को तीन युवक घर से बुला कर गांव के टूबवैल पर ले गए थे. वहां आरोपियों ने सचिन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. घटना में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई.

प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि पिछले साल नौ अक्तूबर को परतापुर बाईपास पर बर्गर के ठेले पर 20 रुपये को लेकर राहुल शर्मा और मोनू की हत्या हुई थी. हमलावरों ने सचिन और उसके भाई नितिन उर्फ सेठी को भी चाकू मार घायल कर दिया था.

अदालत में इस दोहरे हत्याकांड की गवाही चल रही थी. इसमें सचिन, नितिन सेठी सहित नौ लोंगो की गवाही होनी है. मृतक के परिजनों का कहना है कि सचिन पर गवाही बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसी के चलते कल उसकी हत्या कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement