scorecardresearch
 

दिल्ली: लड़ाई में महिलाओं का तांडव, गाड़ियों पर बरसाए डंडे

द‍िल्ली में याकूब और राशिद में प्रॉपर्टी को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा था लेकिन उनके झगड़े ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. दबंग महिला और पुरुष सीसीटीवी की तस्वीरों में साफ़ नज़र आ रहे हैं. याकूब ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि कई बार 100 नंबर पर कॉल करने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं आई.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद घटना (Photo:aajtak)
सीसीटीवी में कैद घटना (Photo:aajtak)

Advertisement

द‍िल्ली की एक कॉलोनी में दो मह‍िलाओं की दबंगई सीसीटीवी में कैद हो गई. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की तरफ जमकर पथराव क‍िया. यही नहीं घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी मह‍िलाओं ने अपना न‍िशाना बनाया.  मामला थाना नंद नगरी पुल‍िस का था. बदमाशों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी को भी तोड़ने की कोश‍िश की.

दिल्ली के सुन्दर नगरी की सीसीटीवी की तस्वीरें देखकर आप हैरान रह जायेंगे की कैसे दो पड़ोसियों की लड़ाई में एक तरफ के लोग दूसरे के घर पर हमला बोल देते हैं. पुरुष ही नहीं इस इलाके की महिला भी हाथ में डंडे लेकर घर के बहार खड़ी गाड़ियों को भी तोड़ती नज़र आ रही हैं. घर के बाहर रखी वाशिंग मशीन और एसी को भी इन दबंगो ने अपना निशाना बनाया.

Advertisement

याकूब नाम का शख्स अपनी लड़की को ससुराल से लेने के लिए निकला ही था तो राशिद नाम का व्यक्ति जो कि याकूब का रिश्तेदार भी लगता  है,  उसने और उसके साथियों ने याकूब और उसकी फैम‍िली पर लाठी और डंडो से हमला बोल दिया. याकूब के घर पर पथराव भी शुरू कर दिया. यह सारा नज़ारा पास के लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

बताया जा रहा है क‍ि याकूब और राशिद में प्रॉपर्टी को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा था लेकिन झगड़े ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. दबंग महिला और पुरुष सीसीटीवी की तस्वीरों में साफ़ नज़र आ रहे हैं. याकूब ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि कई बार 100 नंबर पर कॉल करने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं आई.

Advertisement
Advertisement