दिल्ली में एक के बाद एक दो महिलाओं की निर्मम हत्या के पीछे एक ही शख्स का हाथ है. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद ये खुलाया किया है कि दोनों महिलाओं की हत्या भले ही अलग अलग दिन हुई हो लेकिन हत्या का तरीका एक ही था. माना जा रहा है कि दोनों महिलाओं की हत्या को एक ही शख्स ने अंजाम दिया है.
दरअसल, दक्षिण दिल्ली के मुनिरका इलाके में पुलिस को बीती 25 नवंबर के दिन एक सीवर से एक महिला की क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई थी. महिला को बेरहमी के साथ कत्ल किया गया था.
इससे ठीक एक सप्ताह पहले एक अन्य महिला का क्षत-विक्षत शरीर इसी सीवर से करीब 100 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया था. पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि दोनों महिलाओं को एक ही तरीके से कत्ल किया गया था. और दोनों की लाश एक ही इलाके में पाई गई.
दक्षिणी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त आर.पी. उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को शक है कि दोनों महिलाओं की हत्या का आपस में कोई न कोई ताल्लुक है. क्योंकि दोनों महिलाएं एक दूसरे को जानती थी.
संयुक्त आयुक्त ने बताया कि मुनिरका में मृत पाई गई महिलाओं की पहचान पुलिस ने कर ली है, हालांकि उनमें से एक का सिर अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक दोनों महिलाओं की हत्या किसी विवाद के चलते की गई है. पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान कर ली है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.