scorecardresearch
 

वाराणसीः अज्ञात हमलावरों ने किया सास-बहू का मर्डर, दोहरे हत्याकांड में उलझी पुलिस

वाराणसी में शनिवार रात डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई. अज्ञात हमलावरों ने सास और बहू की बेरहमी से हत्या कर दी. इस दौरान न ही घर में किसी तरह की लूटपाट की गई और न ही परिवार की किसी के साथ रंजिश की बात सामने आई है. लिहाजा डबल मर्डर केस का रहस्य और गहरा गया है.

Advertisement
X
सास-बहू के कत्ल की गुत्थी में उलझी पुलिस
सास-बहू के कत्ल की गुत्थी में उलझी पुलिस

Advertisement

वाराणसी में शनिवार रात डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई. अज्ञात हमलावरों ने सास और बहू की बेरहमी से हत्या कर दी. इस दौरान न ही घर में किसी तरह की लूटपाट की गई और न ही परिवार की किसी के साथ रंजिश की बात सामने आई है. लिहाजा डबल मर्डर केस का रहस्य और गहरा गया है.

दिल दहला देने वाली घटना वाराणसी के भेलूपुर थाना अन्तर्गत गिरी नगर कॉलोनी की है. शनिवार रात यहां एक चार मंजिला मकान में सास और बहू की खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मृतकों का नाम अन्नपूर्णा देवी और कल्पना था. अन्नपूर्णा देवी अपने दो बेटों अवनीश, अंकित और बहू के साथ घर में रहती थी.

मृतकों के परिजनों के अनुसार, शनिवार शाम अंकित अपने काम से घर से निकला था. रात करीब 10 बजे के बाद जब वो घर लौटा तो उसने देखा कि दोनों लाशें ग्राउंड फ्लोर पर बाथरूम के पास पड़ी थी. अंकित ने फौरन पुलिस को सूचना दी. अंकित ने बताया है कि घर में किसी तरह की कोई लूट नहीं हुई है और न ही उनके परिवार की किसी से रंजिश है.

Advertisement

इस स्थिति में परिवार खुद नहीं समझ पा रहा है कि हत्यारों ने इस दोहरे हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाओं के सिर पर किसी नुकीली चीज से वार कर उनकी हत्या की गई है. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद साफ किया कि हत्याएं लूट के मकसद से नहीं की गईं हैं. हत्यारों ने घर में किसी भी सामान को हाथ तक नहीं लगाया है.

जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों हत्याएं घर के अलग-अलग कमरों में की गईं. फिर दोनों लाशों को घसीटकर एक जगह रख दिया गया. बहरहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम इस डबल मर्डर केस के रहस्य को सुलझाने में जुटी हुई है. पुलिस के आला अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

Advertisement
Advertisement