scorecardresearch
 

गाजियाबादः 15 अगस्त से लापता मासूम का मिला शव

गाजियाबाद में बीते कई दिनों से लापता एक मासूम की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. परिवार ने मासूम की हत्या की आशंका जताई है. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी.

Advertisement
X
दो साल के मासूम का शव मिलने से मचा हड़कंप, लोगों ने की सड़क जाम
दो साल के मासूम का शव मिलने से मचा हड़कंप, लोगों ने की सड़क जाम

Advertisement

गाजियाबाद में बीते कई दिनों से लापता एक मासूम की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. परिवार ने मासूम की हत्या की आशंका जताई है. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी. तनाव के मद्देनजर इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है.

गाजियाबाद के लोनी इलाके में सोमवार सुबह एक दो साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त दो साल के मासूम लापता मोहित के तौर पर की गई. परिवार के लाडले मोहित की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. मोहित की मौत से गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दी.

मोहित के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. लोगों के गुस्से को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के मुताबिक, जल्द ही मासूम की मौत के दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Advertisement

बताते चलें कि मोहित 15 अगस्त से घर के पास से ही गायब हो गया था. पुलिस मोहित की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसे तलाशने में जुटी थी. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को भी हिरासत में लिया था. वहीं पीड़ित परिजनों ने मोहित की गुमशुदगी के पोस्टर भी छपवाए थे, ताकि उनका लाडला जल्द मिल सकें.

Advertisement
Advertisement