यूपी में मनचलों की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि वे अब घर में घुसकर लड़कियों से छेड़छाड़ करने लगे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है. यहां घर में घुस कर दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के खटोली थाना क्षेत्र अन्तर्गत कैलावडा गांव में हुई है. अरूण कुमार और राहुल नामक दो लड़के कुछ काम के बहाने लड़कियों के घर में घुस गए और उन्हें परेशान करने लगे. लड़कियों ने इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी.
थाना प्रभारी सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि लड़कियों के शोर मचाने पर वहां स्थानीय लोग जमा हो गए. लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच की जा रही है.