कोलकाता में UBER कैब के एक ड्राइवर को महिला से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ड्राइवर की पहचान एमडी कुर्बान के रूप में हुई है. उसके खिलाफ पीड़िता ने सर्वे पार्क पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात मीडिया कंपनी में काम करने वाली पीड़िता ने कैमक स्ट्रीट से सर्वे पार्क तक के लिए UBER कैब बुक किया था. रास्ते में ड्राइवर ने पीड़िता के साथ छेड़खानी की और गंदी भाषा का इस्तेमाल किया था.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ IPC की धारा 504, 506 और 509 के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
बताते चलें कि बीते सप्ताह भी कोलकाता में UBER कैब के ड्राइवर द्वारा इसी तरह की वारदात सामने आई थी. उसे महिला पैसेंजर के सामने हस्तमैथुन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.