scorecardresearch
 

ब्रिटेन में युवक ने चाकू से किया हमला, पुलिस ने बताया आतंकी वारदात

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर उस समय पार्क में घुसा, जब लोग आराम कर रहे थे. इसके बाद उसने पार्क में एक ग्रुप में बैठे लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि चाकू से हमला कर रहे शख्स को एक पुलिसकर्मी ने काबू किया.

Advertisement
X
ब्रिटेन में चाकू से हमला (फाइल फोटो- PTI)
ब्रिटेन में चाकू से हमला (फाइल फोटो- PTI)

Advertisement

  • आतंकी हमले में तीन लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
  • लीबियाई शख्स के रूप में हुई 25 वर्षीय हमलावर की पहचान

इंग्लैंड के रीडिंग पार्क में शनिवार को चाकू से हमला करने वाला 25 वर्षीय शख्स लीबिया का वाला है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

थेम्स वैली पुलिस ने इस घटना को आतंकी हमला करार दिया है. साथ ही इस घटना की जांच जारी है. थेम्स वैली पुलिस के चीफ कॉन्स्टेबल जॉन कैम्पबेल का कहना है कि यह बेहद दुख घटना है. ऐसी घटना बहुत कम देखने को मिलती है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर उस समय पार्क में घुसा, जब लोग आराम कर रहे थे. इसके बाद उसने पार्क में एक ग्रुप में बैठे लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि चाकू से हमला कर रहे शख्स को एक पुलिसकर्मी ने काबू किया.

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः ब्रिटेन में एक नाबालिग पर इस्लामी आतंकी हमले की साजिश का आरोप

अधिकारी इस मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं. हमलावर के बैकग्राउंड की भी जानकारी हासिल की जा रही है. साथ ही इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर आरोपी किसके प्रभाव में आकर इस हमले को अंजाम दिया. अधिकारी हमलावर से कड़ाई से पूछताछ करेंगे और इसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः बाल-बाल बचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, प्रदर्शनकारी की वजह से हुआ कार एक्सीडेंट

थेम्स वैली पुलिस ने बताया कि यह हमला लंदन से 80 किलोमीटर दूर एक रीडिंग पार्क में हुई. इसमें घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. साउथ सेंट्रल एम्बुलेंस सेवा ने ट्विटर पर कहा कि हम घटना में घायल कई हताहतों का आकलन और इलाज कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement