पंजाब के जालंधर जिले में एक अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश एक पुरुष की है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान कर ली गई है.
घटना जालंधर के घास मंडी इलाके की है. जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि शहर के घासमंडी इलाके में संत नगर है. जहां एक मकान के कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में जला हुआ शव बरामद किया गया.
जांच के बाद व्यक्ति की पहचान 42 वर्षीय रामाश्रय प्रसाद के रूप में की गई. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले का रहने वाला है और जालंधर में राज मिस्त्री का काम करता था.
पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों की इस घटना की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है.
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह शराब पीने का आदि था और कमरे में केरोसिन तेल का दीया जलाकर रहता था. आशंका है कि दिये के कारण आग लगी है. हालांकि पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.