भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की बारात में फायरिंग करने वाले उसके चाचा को अदालत में निर्दोष करार दिया है. जडेजा के चाचा को सबूतों के अभाव में बरी किया गया है.
17 अप्रैल, 2016 को क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की बारात उस वक्त खासा चर्चा में आई थी, जब बारात में एक नहीं, दो नहीं बल्कि खुलेआम 6 राउंड हवा में फायरिंग की गई. मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद राजकोट पुलिस ने रविंद्र जडेजा के चाचा के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
पुलिस ने चार्जशीट फाइल की और सोमवार को अदालत ने सबूतों के अभाव में जडेजा के आरोपी चाचा को बरी कर दिया. गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा के आरोपी चाचा किसान हैं और उनके पास लाइसेंसी बंदूक भी है. इसी आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. गनीमत यह रही कि फायरिंग कि वजह से कोई हादसा नहीं हुआ.