दिल्ली के एक पॉश इलाके में मौजूद लॉज में एक महिला को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. महिला को नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के पॉश इलाके न्यू फ्रेंड्स कालोनी का है. दरअसल पीड़ित महिला घरों में कुक का काम करती है. उसी सिलसिले में किसी ने उसे एक जॉब कंसल्टेंट का नम्बर दिया था.
शनिवार की सुबह उसी संबंध में आरोपी ने फोन करके महिला को बहाने से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एक लॉज में बुला लिया. आरोपी ने पहले बातचीत के दौरान महिला की कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया. जिसकी वजह से वह बेहोश होने लगी. इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दे डाला.
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. लॉज की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक महिला की शादी हो चुकी है, लेकिन आजकल वह अपने पति से अलग रह रही है. और इसी दौरान वह नौकरी की तलाश कर रही थी.