दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक बेकाबू बस ने पांच लोगों को कुचल दिया है. इस हादसे में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. दो लोगों की मौत बस से कुचलने की वजह से हुई है, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
इस घटना के बाद बस के ड्राइवर को भी हार्ट अटैक आ गया था. अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने इस हादसे को तुरंत संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए तीन सदस्यों की कमेटी भी गठित कर दी गई है. घायलों के बेहतर इलाज के भी निर्देश दिए गए हैं.
Probe ordered in the Chandni chowk bus incident and a committee has been setup-Gopal Rai,Delhi Transport minister pic.twitter.com/qfiodIdohR
— ANI (@ANI_news) September 18, 2015