scorecardresearch
 

तीस्ता सीतलवाड़ केस में पूछताछ से पहले गायब हुए गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेट्री आनंद

दिल्ली में गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेट्री आनंद जोशी अचानक लापता हो गए. आनंद जोशी के खिलाफ मंत्रालय से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलों को गायब करने का आरोप है.

Advertisement
X
सीबीआई आनंद जोशी से पूछताछ करने वाली थी
सीबीआई आनंद जोशी से पूछताछ करने वाली थी

Advertisement

दिल्ली में गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेट्री आनंद जोशी अचानक लापता हो गए. आनंद जोशी के खिलाफ मंत्रालय से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलों को गायब करने का आरोप है. बुधवार को उन्हें सीबीआई के सवालों का सामना करना था. लेकिन वो घर से गायब हो गए.

फाइल गायब करने का इल्जाम
दरअसल गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेट्री आनंद जोशी पर तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ सबरंग के विदेशी चंदों से जुड़ी फाइलों को गायब करने का इल्जाम लगा था. बुधवार को आनंद जोशी अचानक अपने घर से लापता हो गए. वह घर में एक चिठ्ठी भी छोड़कर गए हैं.

letter

'मुझे ढूंढने की कोशिश न करना'
अंडर सेक्रेट्री आनंद जोशी ने घर छोड़ने से पहले एक चिठ्ठी अपने कमरे में छोड़ी है. पत्नी का कहना है कि चिट्ठी बेड पर पड़ी थी और घर का दरवाजा खुला था. आनंद ने चिठ्ठी में लिखा है 'पिछले कुछ महीनों से मैं बहुत ही ज्यादा मेंटल हैरासमेंट से गुजर रहा हूं. लेकिन अब तो शायद पानी सर से गुजर गया है. मुझे बहुत-बहुत शांति की जरूरत है जो शायद यहां संभव नहीं. मैं घर छोड़कर जा रहा हूं. मुझे ढूंढने की कोशिश न करना.'

Advertisement

पत्नी और बेटा

पत्नी और बेटे का बुरा हाल
आनंद जोशी के जाने के बाद से ही उनकी पत्नी मीनाक्षी जोशी और बेटे का रो रो कर बुरा हाल है. उन दोनों को बिल्कुल ऐसी उम्मीद नहीं थी कि आनंद इस तरह से घर छोड़कर कहीं चले जाएंगे. मीनाक्षी का कहना है कि वे इस प्रकरण को लेकर काफी परेशान चल रहे थे. मगर घर छोड़कर जाने जैसी कोई बात कभी नहीं कही थी. मीनाक्षी को इस बात का पता चिठ्ठी देखने के बाद ही चला.

आज होनी थी पूछताछ
एक दिन पहले मानी मंगलवार को ही सीबीआई ने आनंद जोशी के घर और बैंक खातों की तलाशी ली थी. इस दौरान आनंद जोशी सीबीआई टीम के साथ-साथ ही थे. सीबीआई ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया था. फाइलों के गुम होने के सिलसिले में बुधवार को सीबीआई आनंद जोशी से पूछताछ करने वाली थी. मंगलवार को आनंद जोशी बार-बार यह बात दोहरा रहे थे कि उन्हे इस मामले में फंसाया गया है.

आनंद जोशी

आनंद पर ब्लैकमेलिंग का आरोप
सीबीआई का आरोप है आनंद जोशी विदेशी चंदा नियमन कानून यानी एफसीआरए (FCRA) के मामलों से मिली जानकारियों का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए करते थे. इस बीच सीबीआई ने आनंद जोशी को परेशान किए जाने के आरोप से इनकार किया है. सीबीआई के मुताबिक ये रूटीन प्रक्रिया है और आनंद जोशी से अभी कोई पूछताछ नहीं हुई थी.

Advertisement

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या केस दर्ज होने के बाद पूछे जाने से सवालों से आनंद जोशी भाग रहे हैं. जबकि मंगलवार को आनंद जोशी ने कहा था कि उन्होंने जो भी किया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश से किया था.

Advertisement
Advertisement