scorecardresearch
 

30 सेकेंड के अंदर 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागा कैदी

अहमदाबाद के साबरमती सेन्ट्रल जेल से एक अंडरट्रायल कैदी 30 सेकेंड के अंदर 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकला. कैदी नंबर 5171 का नाम प्रवीण उर्फ भोले बताया जा रहा है. यह वारदात रविवार दोपहर की है, लेकिन जेल प्रशासन को इसकी खबर सोमवार को लगी है. पुलिस टीम इस मामले की जांच करते हुए कैदी की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
साबरमती सेन्ट्रल जेल की घटना
साबरमती सेन्ट्रल जेल की घटना

अहमदाबाद के साबरमती सेन्ट्रल जेल से एक अंडरट्रायल कैदी 30 सेकेंड के अंदर 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकला. कैदी नंबर 5171 का नाम प्रवीण उर्फ भोले बताया जा रहा है. यह वारदात रविवार दोपहर की है, लेकिन जेल प्रशासन को इसकी खबर सोमवार को लगी है. पुलिस टीम इस मामले की जांच करते हुए कैदी की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, साबरमती सेन्ट्रल जेल में गोधराकांड, अहमदाबाद बंब ब्लास्ट सहित कई संवेदनशील मामलों से संबंधित कैदी बंद हैं. यह जेल दो हिस्से में बंटा है. एक में दोषी कैदी रहते हैं, जबकि दूसरे में अंडर ट्रायल कैदियों को रखा जाता है. इन कैदियों के जेल के बाहरी दीवार में बिजली के तार लगे हैं, जिसमें करंट दौड़ता है.

पुलिस के मुताबिक, साबरमती सेन्ट्रल जेल से कैदी के भागने की घटना सामने आई है. इस मामले में जेल प्रशासन की शिकायत पर केस दर्ज करके आरोपी कैदी की तलाश की जा रही है. बताते चलें कि 2013 में सीरियल ब्लास्ट केस के आरोपी 238 फीट लम्बी सुरंग बनाकर भागने के फिराक में थे, लेकिन समय रहते उन्हें दबोच लिया गया था.

Advertisement
Advertisement