scorecardresearch
 

पंजाबः विचाराधीन कैदी ने जेल में की खुदकुशी

पंजाब की एक केंद्रीय जेल में एक विचाराधीन कैदी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. वह दो माह से जेल में बंद था.

Advertisement
X
जेल प्रशासन कैदी की मौत के मामले में जांच कर रहा है
जेल प्रशासन कैदी की मौत के मामले में जांच कर रहा है

Advertisement

पंजाब की गुरदासपुर केंद्रीय जेल में एक विचाराधीन कैदी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. वह दो माह से जेल में बंद था. उसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

केंद्रीय कारागार के अधिकारियों ने बताया कि तिब्बा बाजार, बटाला निवासी राम महाजन को दहेज उत्पीड़न के एक मामले में दो महीने पहले जेल में लाया गया था.

बीती शाम राम महाजन बैरक से गायब दिखाई दिया. जब उसे तलाश किया गया तो वह जेल के एक कमरे में पंखे से लटका पाया गया. बंदी रक्षकों ने इस बात की जानकारी जेल अधिकारियों को दी.

राम महाजन को नीचे उतारकर जेल के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेल अधीक्षक डी.के. सिद्धू ने बताया कि इस संबंध में जांच का आदेश दे दिए गए हैं.

Advertisement

पुलिस ने मृतक कैदी के शव को कब्दे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement