scorecardresearch
 

INSIDE STORY: एक फोन कॉल से गिरफ्त में आया था छोटा राजन

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को मुंबई के क्राइम जर्नलिस्ट जे डे मर्डर केस में दोषी करार दिया गया है. छोटा राजन को 25 अक्टूबर, 2015 को इंडोनेशिया के बाली शहर से गिरफ्तार किया गया था. उसको महज एक फोन कॉल ने सलाखों के पीछे भिजवाया था.

Advertisement
X
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन

Advertisement

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को मुंबई के क्राइम जर्नलिस्ट जे डे मर्डर केस में दोषी करार दिया गया है. छोटा राजन को 25 अक्टूबर, 2015 को इंडोनेशिया के बाली शहर से गिरफ्तार किया गया था. उसको महज एक फोन कॉल ने सलाखों के पीछे भिजवाया था. हमेशा वीओआईपी के जरिए कॉल करने वाले राजन ने 24 अक्टूबर, 2015 को व्हाट्सएप के जरिए अपने एक शुभचिंतक को फोन किया था. इस कॉल को सुरक्षा एजेंसियों ने टेप कर लिया था. फोन पर राजन ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षित नहीं है. बहुत जल्द से यहां से निकल जाएगा.

इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. इंटरपोल ने भी राजन के देश छोड़कर निकलने के संबंध में अलर्ट जारी कर दिया. 25 अक्टूबर, 2015 को ऑस्ट्रेलियन फेडेरल पुलिस को खबर मिली कि भारतीय मूल का एक नागरिक बाली जा रहा है. फेडेरल पुलिस ने फौरन इंटरपोल के जरिए बाली इमिग्रेशन डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी. छोटा राजन को बाली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के समय छोटा राजन काफी डरा हुआ था. उसने खुद पर खतरे की बात भी कबूल की थी. उसने बताया कि डी कंपनी उसके पीछे पड़ा हुआ है.

Advertisement

ऐसे भारत लाया गया अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन

छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद दाऊद इब्राहिम के खास गुर्गे छोटा शकील ने कहा था कि उनके इशारे पर ही राजन की गिरफ्तारी हुई थी. इसके साथ ही शकील ने राजन को जान से मारने की भी धमकी दी थी. बाली में छोटा राजन की गिरफ्तारी की भारतीय गृह मंत्रालय ने पुष्टि कर दी थी. इंडोनेशिया के साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि है, जिसकी वजह से छोटा राजन को भारत लाना मुश्किल नहीं था. सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन के लिए भारत सरकार के मंत्री जनरल वीके सिंह खासतौर पर इंडोनेशिया गए थे. वह कागजी कार्रवाई करके वापस लौट आए थे.

इसी बीच यह भी कहा गया कि डी कंपनी से खतरे को देखते हुए छोटा राजन खुद भारत आना चाहता था. छोटा राजन को भारत लाने में सीबीआई, इंटेलिजेंस यूनिट और मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा हाथ था. छोटा राजन को 6 नवंबर, 2015 की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष विमान से बाली से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट लाया गया. राजन ने प्लेन से उतरते ही सबसे पहले भारतीय धरती को चूमा था. राजन को एयरपोर्ट से सीबीआई मुख्‍यालय तक ले जाने में कितनी एहतियात बरती गई थी.

राजन को लाने के लिए बनाए गए थे 'दो प्‍लान'

Advertisement

छोटा राजन को भारत लाने के लिए दो प्‍लान तैयार किए गए थे. प्‍लान 'ए' और प्‍लान 'बी'. प्‍लान 'ए' के तहत एयरपोर्ट के मेन गेट से बुलेटप्रूफ कार एक डमी काफिले के साथ निकली और लोधी कालोनी स्थित स्‍पेशल सेल के दफ्तर पहुंची. वहीं, दूसरा 'असली काफिला' उसे लेकर सीधे सीबीआई दफ्तर पहुंचा था. महाराष्ट्र सरकार ने छोटा राजन से जुड़े सभी मामले सीबीआई को सौंप दिए थे. राजन पर आतंकी गतिविधियों के अलावा हत्या, हत्या का प्रयास, उगाही और तस्करी जैसे करीब 70 संगीन मामले दर्ज हैं.

फर्जी पासपोर्ट मामले में सीबीआई की कस्टडी में रहने के बाद 19 नवंबर, 2015 से वह तिहाड़ जेल में बंद है. मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में मकोका अदालत के समक्ष छोटा राजन को पेश करने के लिए वॉरंट भी जारी किया गया था, लेकिन तिहाड़ प्रशासन की याचिका पर सीबीआई ने अदालत को बताया कि यदि राजन को मुंबई भेजा जाता है, तो वहां उसकी जान को खतरा हो सकता है. अंडरव‌र्ल्ड व स्थानीय बदमाश उसकी जेल में हत्या कर सकते हैं. खुद राजन ने भी कहा था कि मुंबई ले जाने पर उसकी हत्या कर दी जाएगी.

कौन है छोटा राजन, कैसे हुआ दाऊद से संबंध

छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निखलजे है. उसे प्यार से 'नाना' या 'सेठ' कहकर भी बुलाते हैं. उसका जन्म 1960 में मुंबई के चेम्बूर की तिलक नगर बस्ती में हुआ था. महज 10 साल की उम्र में उसने फिल्म टिकट ब्लैक करना शुरू कर दिया. इसी बीच वह राजन नायर गैंग में शामिल हो गया. जुर्म की दुनिया में नायर को 'बड़ा राजन' के नाम से जाना जाता था. यह नायर का दाहिना था, इसलिए लोग इसे 'छोटा राजन' कहने लगे.

Advertisement

बड़ा राजन की मौत से बाद छोटा राजन ने पूरे गैंग की कमान संभाल ली. इसी दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से इसका संबंध बन गया. दोनों एक साथ मिलकर मुंबई में वसूली, हत्या, तस्करी और फिल्म फाइनेंस का काम करने लगे. 1988 में वह दुबई चला गया. इसके बाद दाऊद और राजन मिलकर भारत ही नहीं पूरी दुनिया में गैर-कानूनी काम करने लगे. मुंबई में उनकी तूती बोलने लगी. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनको अलग कर दिया.

Advertisement
Advertisement